प्रिय मित्रों,
आज सायंकाल दिनांक 28/02/2018 को जब आपसे मिल रहा हूँ तो कुछ बिंदु आपसी संवाद हेतु।
कुछ कार्य की व्यस्तता,पारिवारिक जिम्मेदारी और शारीरिक परेशानियों के कारण इस अंक को लाने में देरी हुई,इस हेतु छमा प्रार्थी हूँ।शुगर 300 से ऊपर और BP 180 समझ सकते है आप सभी।
1.विगत दिनों इंसर्विस कोर्स में ग्वालियर ने था।लाइब्रेरियन की समस्याओं तो समझने और जानने का अवसर मिला।लाइब्रेरियन को न्यूनतम भी अगस्त/सिंतबर 2007 में मिला।इस कारण हर को 4 स 5 हजार का प्रति माह नुकसान पर किसी ने कोई पत्र तक इस पर नही लिखा क्यो??
2.अपग्रेडेड पे स्केल-कोई भी संघ इस मुद्दे पर अभी तक न्यायालय की शरण मे नही गया क्यो??
3.प्राथमिक शिक्षकों की समश्या-इसको कोई झूठा बताता है और कोई इसे मानने तक को तैयार नही है क्यो??
अंत मे सभी अन्य श्रेणी के शिक्षक साथियों को कोई प्रमोशन तक का अवसर नही ,ऐसा भेदभाव क्यो और कब तक विचार करें।
केंद्रीय विद्यालय मुख्यालय ने ट्रेनिंग हेतु सबसे सुझाव मांगे है,अवश्य दे।
सदा की तरह आपके सुझावों और विचारो का इंतेजार और स्वागत रहेगा।
आपका
उमाकान्त त्रिपाठी।