प्रिय मित्रों,
आज सायंकाल दिनाँक 04 मार्च 2018 को आपसे मिल रहा हूँ तो कुछ बिंदु आपसी संवाद हेतु।
1.कल से केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के 12वी के परीक्षा आरम्भ ही रही है।जितने स्नातकोत्तर शिक्षक/शिक्षिकायें है,सबकी जान अटकी पड़ी है।आप सभी को सुभकामनाये और प्रार्थना की आपके विद्यार्थियों के परिणाम अच्छे आए।
2. वेतन-कई संभागों में होली के अवसर पर आखरी समय तक लोगो का वेतन रुक रहा।ये जानभुझ कर वर्तमान सरकार को बदनाम करने की कोशिश है या अधिकारियों की अकर्मण्यता,विचार करें।परंपरा ये रही है कि मुख्य त्यौहार के अवसर पर वेतन कुछ दिन अग्रिम में भुगतान कर दिया जाता है पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऑटोनोमस संस्थानों के बोनस को पहले ही बंद कर दिया गया है और अब वेतन भी समय पर नही मिलना वह भी त्यौहारों पर चिंताजनक है।
3.पुस्तकालयों में सब्स्टाफ़ कई नियुक्ति-केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय ने अपने पत्र में पुस्तकालय में सब्स्टाफ़ कई नियुक्ति वर्तमान में कार्यरत सबस्टाफ़ में से या फिर आउट सोर्सिंग से करने का निर्देश दिया है पर प्राचार्य विद्यालयों में फूल पौधे लगवाने हेतु तो दो दो माली,ढेर सारे कॉन्ट्रैक्ट पर कोच रखने को तैयार है पर लाइब्रेरी में सुब्स्टफ्फ रखने पर इन्हें साप क्यो सूंघ जाता है??अगर ग्रुप D जो सब्स्टाफ़ बन गए है वे सफाई,आदि का कार्य नही करते तो लाइब्रेरियन भी तो अपग्रेड हुआ है ग्रुप बी में,और जब उन्हें संगठन ने प्रावधान किया है तो ये क्यो और कैसे मन कर सकते है??प्राचार्यो को इनका कमरा साफ करने,बैग उठाने,गाड़ी धोने,और इनके कमरे के बाहर बैठने के लिए चौकीदार चाहिए पर लाइब्रेरी में क्यो नही??TGT के समान पीरियड, रोज अरेंजमेंट,रोज एग्जाम में ड्यूटी, लाइब्रेरी का काम कब होगा,क्यो नही लाइब्रेरी के वर्कलोड पर एक समिति बने और इसका आकलन करें।
क्या लाइब्रेरियन ग्रुप D हो गया है??
विचार करें और सुझाव दे,याद रखें अन्याय सहने वाला भी अन्याय करने वाले के समान है।
अंत मे प्रोजेक्ट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन पर मुख्यालय का पत्र।ये एक अवसर है कि हम सांसदों तक अपनी बात पहुचाए।हम उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना के अवसर पर कैबिनेट नोट और MOU के बारे में बताए जिसमे साफ लिखा है कि शिक्षक केंद्रीय विद्यालय संगठन के कर्मचारी है।
चलते चलते होली पर बनारस के अस्सी घाट पर होने वाली महफिल जो पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी के गायन के बिना अधूरा होता है,से बाबा विश्वनाथ को सपर्पित गीत,जो अब बस याद ही रह गए है,न जाने कभी वहाँ कब जाने का मौका मिलेगा भी नही।
"खेलैं मसाने में होरी दिगंबर खेले मसाने में होरी ।
भूत पिसाच बटोरी, दिगंबर खेले मसाने में होरी ।।
लखि सुंदर फागुनी छटा के, मन से रंग-गुलाल हटा के
चिता-भस्म भर झोरी, दिगंबर खेले मसाने में होरी ।।
गोपन-गोपी श्याम न राधा, ना कोई रोक ना कौनऊ बाधा
ना साजन ना गोरी, दिगंबर खेले मसाने में होरी ।।
नाचत गावत डमरूधारी, छोड़ै सर्प-गरल पिचकारी
पीतैं प्रेत-धकोरी दिगंबर खेले मसाने में होरी ।।
भूतनाथ की मंगल-होरी, देखि सिहाएं बिरिज कै गोरी
धन-धन नाथ अघोरी दिगंबर खेलैं मसाने में होरी ।।"
सदा की तरह आपके विचारों और सुझावों का इंतेजार रहेगा।
आपका
उमाकान्त त्रिपाठी।